scriptकांग्रेस अब इन मुद्दों पर घेरेगी सरकार, आंदोलन का खाका तैयार | Congress will agitate on these issues Changes in MP Congress Committee | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस अब इन मुद्दों पर घेरेगी सरकार, आंदोलन का खाका तैयार

अपराध, महंगाई और कोरोना पर होगा आंदोलन, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी होगा बदलाव

भोपालJul 12, 2021 / 09:23 am

Hitendra Sharma

mp_congress.jpg

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लंबे समय बाद भोपाल लौटे और अपनी टीम को काम पर लगा दिया। तीन दिन की लगातार मुलाकातों में उन्होंने नेताओं को काम बांट दिए। कमलनाथ फिर दिल्ली रवाना हो गए हैं।

Must See: जनसंख्या विस्फोट पर संघ गंभीर, शाखाएं फिर शुरू करने पर विचार

सूत्रों की मानें तो इस बार कमलनाथ पीसीसी में बदलाव की तैयारी से दिल्ली गए हैं, जहां वे प्रदेश प्रभारा मुकुल वासनिक से इस संबंध में चर्चा करेंगे। कोरोना पर नियंत्रण के बाद अब निकाय चुनाव की तैयारियों पर फोकस हो गया है। प्रदेश में अपराध, महंगाई, कोरोना नियंत्रण में विफलता और अवैध उत्खनन को लेकर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इसकी सो हु अलग नेताओं को सौपी गई है।

Must See: बढ़ता जा रहा है सत्ता से संगठन तक सिंधिया का दबदबा

इनको मिली जिम्मेदारी

कोरोना नियंत्रण में विफलता: मीडिया विभाग के प्रमुख जीतू पटवारी और विधायक जयवर्द्धन सिंह को जिम्मेंदारी सौंपी गई है। ये कोरोना नियंत्रण की विफलता और मौत के गलत आंकड़ों पर सरकार को घेरेंगे।

प्रदेश में बढ़ते अपराधः कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला करने का जिंम्मा पूर्व मंत्री बाला बच्चन, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा को।

अवैध उत्खननः अवैध उत्खनन को लेकर सरकार को घेरने का जिम्मा वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह और रामनिवास रावत को सौंपा गया है।

महंगाईः परिवहन प्रकोष्ठ 22 जुलाई को सीहोर से भोपाल तक साइकिल रैली करेगा। हर जिले में महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Must See: चित्रकूट में आरएसएस का मंथन, कोरोना काल में सेवा पर चर्चा

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x82m35e

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस अब इन मुद्दों पर घेरेगी सरकार, आंदोलन का खाका तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो